डॉ0 राव स्वास्थ्य सेवा शिक्षा समिति द्वारा वर्ष 2006-2019 तक लगभग 142 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न कर चुकी है|
- डा0 राव स्वास्थ्य सेवा शिक्षा समिति स्वअर्जित संसाधनों द्वारा माह में एक दिन निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण का कार्य करती है|
- निःशुल्क-दवा वितरण परामर्श का उद्धेश्य निर्धन, निर्बल, असहाय एवं वृद्ध जनों की सहायता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है|
- डा0 राव समिति के निःशुल्क चिकित्सा कैम्पों में समय-समय पर सभी चिकित्सा पद्धतियों आयुर्वेद, होम्योपैथ, एलोपैथ, दन्त-चिकित्सा, हड्डी रोग एवं योगाभ्यास आदि के विशेषज्ञों द्वारा परामर्श किया जाता है|
- डा0 राव स्वास्थ्य सेवा शिक्षा समिति द्वारा कानपुर महानगर के मलिन बस्तियों में दो धर्मार्थ चिकित्सालयों की स्थापना की गयी है|