दाद /खाज / खुजली / में करे यें उपाय

दाद/खाज/खुजली में करें ये उपाय -

यदि आपके शरीर के किसी भी भाग में दाद,खाज,खुजली होती रहती है, तो आप परेशान न होकर अयुर्वेद पद्धित द्धारा अपने रोग का निवारण स्वयं कर सकते हैं । जैसे -

1. सर्वप्रथम केले के छिलके को निकालकर 1/2 केले के छिलके के अंदरूनी भाग को चम्मच से निकालकर पीस लें और एक कटोरी में रखकर 1 नीबू का रस निकालकर उस कटोरी में मिलाकर अच्छी तरह से मिलाएं तत्पश्चात दाद, खाज, खुजली वाले स्थान पर 1 से 5 मिनट तक मसाज करें या रगड़ें और के लिए छोड़ दें 1/2 घंटे बाद सादे पानी से धो लें। ऐसा करने से मात्र 15 दिनों में आराम लगने लगता है।

2. 10 ग्राम नारियल तेल एक कटोरी में लें, उसमें 2 ग्राम कपूर पीसकर अच्छी तरह से मिलाकर रख लें, और दाद, खाज, खुजली वाले स्थान पर हल्का-हल्का 10 मिनट तक मसाज करने के बाद सूखने के लिए छोड़ दें। यह क्रिया 15-20 दिनों तक लगातार करते रहने से दाद ,खाज में बहुत आराम मिल जाता है।

अधिक जानकारी के लिऐ डा0 राव समित के वैधो से निः शुल्क परामर्श ले ।

धन्यवाद ...

Adv