नीबूं के चमत्कारी औषधि गुण

नीबू के चमत्कारी औषधि गुण -- नींबू का रस हम सबको ताज़गी का एहसास तो दिलाता ही है, और नीबू मे सर्व अधिक विटामिन " सी " होने के साथ ही यह हर मौसम मे आसानी से प्राप्त जाता है। और यह नीबूं " स्कर्वी " नामक रोग से बचाता है।और विभिन्न प्रकार वाइरस संक्रमण से बचाता भी है। तथा नीबू मे औषधि गुण होने के कारण बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुआ है। साथ ही यह विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुक्ति भी दिलाने का कार्य करता है। नीबू के औषधिय गुण --

1. नींबू यकृत रोगियों के लिए अमृत का कार्य करता है ।

2. मोटापा कम करने के लिये आप प्रातः काल शुद्ध शहद में नींबू का रस डालकर पीने से मोटापा दूर होता है।

3. सूखा रोग मे नियमित नीबू का प्रयोग से आराम मिलता हैं।

4. दमा रोग मे नींबू का रस एवं शहद एक-एक चमच लेने से आराम मिलता है।

5. माइग्रेन रोग में नींबू का छिलका पीसकर उसका लेप माथे पर लगाने से माइग्रेन में आराम मिलता हैं ।

6. मलेरिया ज्वर रोग में , आधे नींबू में पिसी काली मिर्च छिड़क कर जरा सा गर्म करके चूसने से ज्वर में आराम मिलता है।

7. नींबू के रस में नमक मिलाकर नहाने से त्वचा का रंग निखरता है और सौंदर्य बढ़ता है।

8. दाद- खाज मे नौसादर को नींबू के रस में पीसकर लगाने से मे आराम मिलता है।

9. गंजा पन दूर करने के लिए नींबू के बीज को पीसकर सिर मे लगाने से बहुत आराम मिलता है।

10. बहरापन हो तो नींबू के रस में दालचीनी का तेल मिलाकर डालने से आराम मिलता हैं।

11. खून की कमी हो जाने पर आधा कप गाजर के रस में नींबू निचोड़कर पीने से शरीर में खून की कमी दूर होती हैं ।

12. गर्मी के मौसम लू से बचाव के लिये नींबू रस मे काला नमक, जीरा मिलाकर पीने से लाभ मिलता हैं।

13. गुर्दे की पथरी में प्रतिदिन नाश्ते से पहले एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच ज़ैतून का तेल पीने से पत्थरी रोग में आराम मिलता हैं।

14. किसी जानवर के काटे या डसे हुए भाग पर रूई से नींबू का रस लगांए, लाभ होगा।

15. एक गिलास गर्म पानी में नींबू डाल कर पीने से पांचन क्रिया ठीक रहती है।

16. रक्तचाप, क़ब्जियत और दर्द में भी नींबू रस चमत्कारिक प्रभाव दिखाता है।

17. मसूढ़ों से ख़ून रिसता हो तो प्रभावित स्थान पर नींबू का रस लगाने से मसूढ़ो में आराम मिलता हैं।

18. गले मे खराश होने पर नींबू का रस में पानी मिलाकर ग़रारा करने से आराम मिलता है।

19. नींबू के रस को पानी में मिलाकर पीने से त्वचा रोगों से भी बचाव होता है साथ ही त्वचा मे कील मुंहासे , झाईया और झुर्रियों की भी रोकथाम करता है।

20. नींबू का रस रक्तचाप को संतुलित रखता है।

21. नीबूं रस का उपयोग संक्रमण,वाइरस,(कोविड 19-कोरोना) को प्रभावित करने मे सहायक होता है । जैसे - गर्म पानी मे नीबू , नाक मे एक-एक बूदं नीबूं रस डालकर,या लेमेन टी के रूप मे भी कारगर सिद्ध हुआ है ।

22. अगर बॉडी में विटामिन सी की मात्रा कम हो जाए, तो एनिमिया, जोड़ों का दर्द, दांतों की बीमारी, पायरिया, खांसी और दमा जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। नीबू में विटामिन सी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। इसलिए इन बीमारियों से दूरी बनाने में यह आपकी मदद करता हैं । . पेट खराब, पेट फूलना, कब्ज, दस्त होने पर नीबू के रस में थोड़ी सी अजवायन, जीरा, हींग, काली मिर्च और नमक मिलाकर पीने से आपको काफी राहत मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए आप डा० राव समिति के चिकित्सको से निः शुल्क परामर्श ले । धन्यवाद....।

Adv