आयुर्वेद मे महाऔषधि के रूप में वरदान है -- पीपल
1.पीपल वृक्ष हमारे भारत देश मे प्राकृतिक एवं धार्मिक रूप से औषधि के साथ ही पूजनीय है ।यह स्वच्छ आक्सीजन देकर और कर्वनडाई आक्साइड ग्रहण कर हमे स्वस्थ रखता है ।
2.यह एक अकेला ऐसा पौधा है जो दिन और रात 24 घंटे हमे और आपको आक्सीजन देता रहता है।
3. पीपल के ताजा 6-7 पत्ते लेकर 400 ग्राम पानी मे डालकर गर्म करे, जब 100 ग्राम पानी रह जाए तो यह आपका ह्रदय रोग की सर्व श्रेष्ठ दवा होगी जो हर्दय रोग मे लाभकारी होती है।
4. पीपल के सूखे पत्तों का पाउडर बनाकर आधा चम्मच गुड़ में मिलाकर सुबह -दोपहर - शाम खायेँ, किंतना भी पुराना दमा ठीक कर देता है ।
5. पीपल के ताजा 4-5 पत्ते लेकर पीसकर पानी मे मिलाकर पिलाये,1- 2 बार मे ही पीलिया रोग में आराम मिलता है।
6. पीपल की छाल को गंगाजल में घिसकर घाव में लगाये तुरंत आराम मिलता है ।
7. पीपल की छाल को खांड मिलाकर दिन में 5-6 बार चूसने से कोई भी नशा छूट जाता है ।
8. पीपल के पत्तों का काढ़ा पीने से फेफड़ो का रोग, हृर्दय रोग,अमाशय और लीवर के सभी रोगो मे आराम मिलता है।
9. पीपल के पत्तों का काढ़ा बनाकर पीने से किडनी के रोग मे आराम मिलता हैं। तथा गुर्दे की पथरी को तोड़कर बाहर भी निकालता है ।
10. यदि मनुष्य मानसिक तनाव मे रहता हो तो वह पीपल के पेड़ के नीचे जाकर रोज 30 मिनट बैठने से बहुत आराम मिलता है। यह भी एक वैज्ञानिक कारण हैं ।
11. पीपल की फल और ताजा कोपले लेकर बराबर मात्रा में लेकर पीसकर सुखाकर खांड मिलाकर दिन में 2 बार ले, महिलाओ के गर्भशाय और मासिक समयाऔ मे आराम मिलता हैं।
12. पीपल का फल और ताजा कोपल बराबर मात्रा में लेकर पीसकर सुखाकर खांड मिलाकर दिन में 2 बार ले, बच्चो का तुतलाना पन ठीक कर देता है और दिमाग बहुत तेज कार्य करता है ।
13. जिन बच्चों में हाइपर एक्टिविटी होती है, या जो बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से दिन भर परिश्रम कर दौड़ते भागते रहते है, नींद कम आती हो ,एस ब्यक्ति यदि पीपल पेड़ के नीचे आधे से एक घण्टा बैठाइए बहुत शान्ति मिलती है।
14. किंतना भी पुराना घुटनों का दर्द हो, पीपल के पत्ते को कडवा तैल मै गर्म कर बांधने से आराम मिलता है। 15. शरीर मे कही से भी खूंन आये, महिलाओं को मासिक समय मे रक्त अधिक आता हो, बाबासीर में रक्त आता हो, दांत निकलवाने पर रक्त आये ,चोट लग जाये, तो 8-10 पत्ते पीसकर,छानकर पी जाएं, तुंरत रक्त का बहना बंद कर देता है ।
16. शरीर मे कही भी सूजन हो, दर्द हो, पीपल के पत्तों को गर्म करके बांध दे, आराम मिल जाता है।
डा० राव स्वास्थ्य सेवा शिक्षा समिति कानपुर।
Adv