अब जीना है इसी के साथ, आपका नया जीवन साथी- कोरोना-कोविड-19

आप अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढाऐ, और सदा स्वास्थ्य रहे।

कोई भी वायरस आपको मारना कभी भी नहीं चाहता। वो बस अपने लिए आपके शरीर में जगह बना कर रखना चाहता है।

कोरोना महामारी के बाद....!* *Lockdown व खुद को घर में कैद करके रखना, इस वायरस का सही इलाज नहीं है।

विज्ञान कहता है कि ,अगर किसी बच्चे को उसके जन्म से लेकर जवानी तक किसी ऐसी जगह रखा जाए, जहां उसे कभी जुकाम, खांसी, बुखार ना हो; तो एक समय बाद उसके शरीर को यदि जुकाम भी हो गया, तो उसकी सीधा मौत होगी। इसलिये इंसान को अपने शरीर को comfort zone में नहीं रखना चाहिए; अन्यथा वह उसका आदी हो जाता है।

सोचिए!

जिस जुकाम, खांसी को हम या हमारे बच्चे साल में 8-10 बार आराम से होने देते हैं, वो ही किसी की मौत का कारण भी बन सकता है।

तो घर में दुबक कर रहना एक टाइम तक तो सुरक्षित लग सकता है, लेकिन कल को यही वायरस आपके घर पर भी आ सकता है।

तो सही तरीका क्या है ?

सही तरीका है खुद के शरीर को, अपने परिवारजन को, अपने बच्चों को इसके लिए तैयार करना। आज नहीं तो कल हम सब को बाहर निकलना ही पड़ेगा। चाहे मजबूरी में ही सही।

तो आइए इस समय अपनी और अपने बच्चो के शरीर की इम्यून सिस्टम को मजबूत करें। अगर हम उनको सदा के लिए सुरक्षित रखना चाहते है तो!

कोरोना से बचाव के लिए यह आयुर्वेददिक काढा़ ले- नीम,तुलसीसौठ,कालीमिर्च,नागरमोथा,अश्वगंधा,दालचीनी,मुलैठी,एंव गिलोय मिश्रित औषधियो को काढ़ा बनाकर पीने से आप की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढेगी और कोरोना से बचाव भी, किया जा सकता है। कोरोना ( कोविड 19) क्या है ? कोरोना से बचाव ,क्वारन्टाइन, एवं अयुर्वेद पद्धति द्धारा प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढा़ऐ जानने के लिऐ अगले अंक मे पढे़ ।

अधिक जानकारी के लिऐ डा० राव समित के चिकित्सको से निःशुल्क परामर्श ले ।

धन्यवाद ...

Adv