जानें अदरक के चमत्कारी गुण ?

अदरक हमारे शरीर की विभिन्न बीमारियों में उपयोग किया जाता है। अदरक का उपयोग प्रायः चाय में डालकर लगभग सभी लोग प्रयोग करते है। जिससे गले सम्बन्धित कई बीमारियो का निराकरण हो जाता है। क्यो कि अदरक एक में एण्टीबायोटिक गुण बहुतायत रूप में पाया जाता है। जो हमारे स्वास्थ्य के लिये लाभदायक होता है। आज हम आपको अदरक के और भी औषधीय गुणों के बारे में बताएंगे जो निम्न हैं ।<br> अदरक को औषधि रूप में प्रयोग करते है तो यह शरीर की अवरुद्ध नशों को खोलता है साथ ही शरीर में हमारे बढ़े हुये कोलेस्ट्राल को भी कम करता है। अदरक हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है जिसके कारण डायबटीज को कन्ट्रोल करता है, गठिया के मरीजो में भी दर्द निवारक के रूप में कार्य करता है। जिससे गठिया में आराम मिलता है। अदरक सबसे श्रेष्ठता तो गले में सूजन में अत्यन्त लाभकारी सिद्ध हुआ है। यदि आपको जुखाम, सिरदर्द, खांसी का सक्रंमण ज्यादा बढ़ा होतो आप आयुर्वेदि नुसखा प्रयोग कर सकते है।<br>

1. अदरक का जूस 1 चम्मच निकाल कर $ आधा चम्मच नीबू का रस तथा शहद के साथ मिलाकर प्रयोग करने से बहुत आराम मिलता है।<br>

2. गले के संक्रमण में- अदरक $ काली मिर्च $ तुलसी पत्र दाल चीनी को 2 कप पानी में खोलाये जब एक कप रह जाये तो चाय की तरह पीने से किसी प्रकार के गले के संक्रमण में आराम देता है।<br>

Adv